Surajkund Handicrafts Fair from Feb 01- Feb 15, 2012

भंवरी देवी की इस अद्भुत कला को देख आप भी करेंगे सलाम

चलो चलें सूरजकुंड..ब्रज भूमि-बसंत बयार, ‘आसाम’ पहुंची मीरा कुमार

Dainik Bhaskar
हवाई दर्शन आज से

आकाश से 26 वें सूरजकुंड मेले का दृश्य देखने की दर्शकों की मुराद गुरुवार से पूरी होगी। पहले दिन बुधवार को वीआईपी मेहमानों ने इस सेवा का लुत्फ उठाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी आकाश से मेले के सतरंगी रंग देखे। पर्यटकों को चार मिनट के लिए आकाश से मेला दिखाया जाएगा। इसके लिए विराट एविएशन ने दो हेलिकॉप्टरों का इंतजाम किया है। एक हेलीकॉप्टर में चार और दूसरे में छह लोगों के बैठने की व्यवस्था है। एक ट्रिप के लिए दो हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा।
यहां-वहां पॉलीथिन : मेला प्राधिकरण ने परिसर में पॉलीथिन प्रतिबंधित कर रखा है। इसके बावजूद बुधवार को बड़ी संख्या में शिल्पकार पॉलीथिन में सामान लपेटकर लाते दिखे। इसके कारण परिसर में यहां-वहां कई जगहों पर पॉलीथिन पड़ा मिला।